औरैया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी

कानपुर

स्टेट डेस्क/कानपुर : नवरात्र के अंतिम दिन जालौनी माता मंदिर से झंडा-जवारे चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली ट्रैक्टर गगदासपुर के गांव में से पलट गयी।

वहीं हादसे में सवार महिलाओं और बच्चों समेत दस श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही लोगों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन ट्राली के नीचे दबे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को अयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं लोगों ने बताया कि दो ट्रैक्टर चालकों के बीच रेस लगाने के कारण हादसा हुआ है।

वहीं कुठौंद थाना क्षेत्र के बीहड़ में यमुना नदी के किनारे ग्राम बरीकेपुरवा में बना जालौनी माता का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। जिसमें नवरात्र में भक्तों की भीड़ होती है और मन्नत पूरी होने पर भक्त जवारे अर्पित करने आते हैं। वहीं आज सुबह अयाना थाना क्षेत्र के मानपुर दासपुर गांव से दो ट्रैक्टर-ट्राली से तकरीबन 50 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन व झंडा जवारे अर्पित करने गए हुए थे।

पूजन के बाद पूर्वाह्न तकरीबन 11.20 बजे लौट रहे थे। बताया गया है कि दोनों ट्रैक्टर चालक आपस में रेस लगा रहे थे, जिसकी वजह से पीछे आ रही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी थी। वहीं ग्रामीणों ने ट्राली सीधी करके नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था।