यूपी : एटीएस ने कानपुर से बिहार निवासी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। एंटी टेररिस्ट स्काव्यड (एटीएस) को 14 अगस्त को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसकी टीम ने आतंकवादी हबीबुल इस्लाम को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में सहारनपुर से भी एक आतंकी नदीम एटीएस की गिरफ्त में आया था। देश जहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में मशगूल है ऐसे में आतंकियों की साजिशें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। इस बीच उत्तर प्रदेश एटीएस बड़ी सफलता मिली है।

एटीएस ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने की फिराक में लगे आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े एक आतंकवादी हबीबुल इस्लाम को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। यूपी एटीएस की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मुहम्मद नदीम को 12 अगस्त को ही गिरफ्तार किया गया था। नदीम से पूछताछ में हबीबुल का पता चला। इसके बाद हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को अरेस्ट किया गया है। हबीबुल ने भी पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह नदीम को जानता था।

पता चला है कि हबीबुल वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है। इसी ने नदीम समेत कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 फेक वर्चुअल आईडी बनाकर दी थी। हबीबुल ने पूछताछ में बताया है कि वह टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर्स से सीधा जुड़ा है।

आतंकी हबीबुल मूलत: बिहार के मोतिहारी जिले के रामगढ़वा कस्बे के अधकपरिया ग्राम का रहने वाला है। फिलहाल वह फतेहपुर जनपद में सैय्यदबाड़ा मुहल्ले में रह रहा था। एटीएस ने बताया कि सैफुल्ला कई ग्रुपों में वर्चुअल आईडीज के माध्यम से जुड़ा था। इन ग्रुपों में जेहादी वीडियो भेजे जाते थे।

सैफुल्ला को जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी हैंडलर ने पाकिस्तान आकर प्रशिक्षण लेने और फिर भारत में जेहाद करने के लिए कहा था। पुलिस ने उसके पास से एक सेलफोन और बटन से खुलने वाला चाकू बरामद किया गया है।