UP Health News : हैलट पहुंचे 700 मरीज, कानपुर में संचारी रोगों ने पसारे पैर

कानपुर

स्टेट डेस्क : आज हॉस्पिटल में वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों में शहरवासियों की चिंता को बढ़ती जा रही है। वहीं आज एलएलआर अस्पताल, उर्सला अस्पताल और कांशीराम चिकित्सालय में मरीजों की भरमार रही है!

वहीं ओपीडी में लोगों की लंबी-लंबी कतार में लगकर मरीजों ने विशेषज्ञों से परामर्श लिया है। वहीं गंभीर लक्षण के एलएलआर अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 15 मरीजों को भर्ती भी किए गए है! वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में डेंगू के 31, वायरल बुखार के 88, मलेरिया का एक और चिकनगुनिया के छह केस नए मामले में सामने आए हैं।

वहीं जीएसवीएम मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एसके गौतम ने बताया कि एलएलआर अस्पताल की ओपीडी में बुखार पीड़ितों के साथ डेंगू के प्राथमिक लक्षणों के साथ मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें वायरल बुखार के साथ तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, खांसी-जुकाम, जोड़ों में दर्द और कमजोरी और शरीर में चकत्ते के मरीजों की संख्या सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि ओपीडी में आ रहे ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जो कई दिन पहले वायरल बुखार से ग्रसित हुए हैं और अब जोड़ों में दर्द, भूख नहीं लगने की समस्या लेकर ओपीडी में पहुंच रहे हैं। वायरल बुखार के साथ लिवर में सूजन के मरीजों की संख्या ओपीडी में बढ़ी है।

इस कारण पैथोलाजी में जांच के लिए मरीजों की लंबी कतार लग रही है। गुरुवार को भी एलएलआर अस्पताल की पैथोलाजी में करीब पांच हजार मरीजों ने जांच कराई। मेडिकल कालेज में डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए भी मरीज बढ़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।