Kanpur, Beforeprint : पड़ोस की बेवा के घर में आरोप लगाने के मामले में फरार चल विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दोनों ने नकली आधार के जरिए मुंबई, दिल्ली और तेलंगाना की फ्लाइट पकड़ी थी। इस दौरान इरफान नाम बदलकर फरार हुए थे। इसी मामले में उनकी चचेरी बहन उज्मा सोलंकी से पुलिस ने दस घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ तो दिया पर क्लीन चिट नहीं दी है। फरार चल रहे विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में सुनवाई होनी थी। विधायक के वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी ने जवाब तैयार करने के लिए अदालत से समया मांगा है।
कोर्ट ने 5 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख दी है। उधर, ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्वालटोली में दर्ज FIR में 20 दिसम्बर तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। दिसंबर के अंत तक जाजमऊ में आगजनी के मामले में भी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। पुलिस ने इरफान की तलाश को अब और तेज कर दिया है। आशंका यह भी है कि कहीं विधायक और उनके भाई फर्जी पासपोर्ट बनवा विदेश न भाग गये हों। मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से जानकारी जुटायी जा रही है।
इस बीच पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उन्हें बुधवार को ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इरफान, रिजवान के अलावा अम्मार इलाही उर्फ अली, अनवर मंसूरी, अख्तर मंसूरी, नूरी, अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी, इशरत और अली के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने अनवर मंसूरी, अख्तर मंसूरी, नूरी और अम्मार को गिरफ्तार कर लिया था।
पता चला है कि इरफान सोलंकी ने अशरफ अली का नकली नाम रखकर यात्रा की। इस बीच कानपुर पुलिस ने इरफान की बहन चचेरी बहन उज्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि इरफान और उनके भाई रिजवान ने फरारी के दौरान फर्जी नाम व आधार कार्ड बनवाकर देश के कई शहरों में हवाई जहाज की यात्रा की। फर्जी नाम से होटलों में ठहरे।
विधायक जिन होटलों में ठहरे, वहां भी इसी फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई की है। अदालत ने कुर्की की मुनादी की अनुमति पुलिस को दे दी है।
वहीं पुलिस ने सपा के पूर्व पार्षद की बेटी नूरी शौकत और इरफान की चचेरी बहन उज्मा सोलंकी से भी लंबी पूछताछ की। उज्मा से महिला थाना और नूरी से ग्वालटोली थाने में पूछताछ हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना, मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यात्रा करने वाले यात्रियों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसी नाम से फर्जी पासपोर्ट बना कहीं विधायक विदेश तो नहीं फरार हो गए।