UP NEWS : कानपुर वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने किया झंडारोहण

कानपुर

-गरीबों को बांटे गए कंबल और मिठाई
-लोगों से देश और समाज के लिये योगदान की अपील

Adarsh Srivastava : देश के 74वें गणतंत्र दिवस की धूम जगह जगह दिखाई दी। इसी कड़ी में कानपुर में वरिष्ठ समाजसेवी और एमएलए इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल ने दादानगर स्थित फैक्ट्री और दादानगर पुल पर झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होने संविधान में लोगों को अधिकार के साथ उनके कर्तव्य भी बताए और सभी से देश की भलाई में उन कर्तव्यों को पालन करने की अपील की।

आपको बताते चलें कि, वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर दादानगर पुल पर झंडारोहण करते हुए मॉ सरस्वती की पूजा की। इस दौरान उन्होने गरीबों को कंबल बांटे और मिष्ठान वितरण किया। इसके साथ ही उन्होने नन्ने मुन्हें बच्चों को देश के वीरों की गाथा सुनाई और कहा कि, सभी को देश सेवा में अपना योगदान करना चाहिए। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि, देश सेवा में कभी पीछे न हटें और मौका मिलने पर देश और समाज के लिए जरूर योगदान करें।

यह भी पढ़े :-