कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय 55वी अंडर 20 प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन डिस्कस थ्रो महिला में मेरठ की विधि ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में गाजियाबाद के मनोज यादव प्लीज स्वर्ण पदक जीता।
पंद्रह सौ मीटर महिला वर्ग में बनारस की ममता पाल स्वर्ण पदक जीता और इसी स्पर्धा में पुरुष वर्ग में विकेश अलीगढ़ स्वर्ण पदक जीता 3000 मीटर पुरुष वर्ग में गाजियाबाद के शिवम कुमार ने स्वर्ण जीता । 3000 मीटर महिला वर्ग में बनारस की ममता पाल ने स्वर्ण पदक जीता । महिलाओं की 4×100 मीटर रिले प्रतियोगिता में कानपुर की टीम ने कांस्य पदक जीता।
प्रति योगिता में मेरठ की विधि को बेस्ट महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। रायबरेली के मोहम्मद साहबान को पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट का अवार्ड मिला। पुरुष वर्ग में ओवर ऑल टीम चैंपियनशिप का किताब प्रयागराज की टीम को मिला और महिला वर्ग में बनारस की टीम को ओवरऑल चैंपियनशिप का पुरस्कार मिला।
पुरस्कारों का वितरण उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने किया । स्वागत श्री पीके श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ देवेश दुबे ने दिया । मुख्य रूप से अरविंद नौटियाल, दिनेश भदौरिया, सुनील शर्मा एसके यादव आदि उपस्थित रहे।