कानपुर, भूपेंद्र सिंह। क्रिकेट की टी-टवेन्टी प्रीमियर लीग के बढते जुनून से अब वेटरन क्रिकेटर भी अछूते नही रहेंगे इसके लिए उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ने भी औपचारिक ऐलान कर दिया है। यूपीवीसीए की वार्षिक आम सभा में इसकी घोषणा नव नियुक्त अध्यक्ष डा. इन्द्र मोहन रोहतगी ने औपचारिक रूप से की।
रविवार को टीएसएच के प्रागंण में आयोजित यूपीवीसीए के सभी प्रतिनिधियों के समक्ष उन्होंने कहा कि वेटरन क्रिकेटर अब रात्रिकालीन टी-टवेन्टी मैच खेलने का आनन्द उठा सकेंगे, उसके लिए पालिका स्टेडियम को दूधिया रोशनी से नहलाने का काम तेजी से किया जा रहा है। डा. गौरहरि सिहांनिया स्माहरक टी टवेन्टी लीग का पहला मैच 6 अक्टूबर से पालिका स्टेडियम में खेला जाएगा।
रविवार को आयोजित इस बैठक में उत्तर प्रदेश के 28 जिलों के अध्यक्ष व सचिव ने प्रतिभाग लिया। जिसमें कानपुर, केडीवीसीए., उन्नाव, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलन्दशहर, सम्भल, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, आगरा, ऐटा, अलीगढ़, हाथरस, गोंडा, गोरखपुर, महाराजगंज, इलाहाबाद, बनारस, सोनभद्र एवं बांदा वेटरन्स क्रिकेट एसोसियेशन ने भाग लिया।
सचिव गिरीश कपूर ने बैठक का विवरण दिया, जिसमें बताया। कि बैठक में तय किया गया कि 28 जिलों के लीग मैचेस होंगे, जो कि डॉ० गौरहरि सिंहानिया जी की स्मृति में आयोजित किये जायेंगें। जिसमें भी 16 टीमें नॉक आउट में प्रवेश करेंगी और इसका फाइनल मैच मार्च माह में पालिका मैदान, कानपुर में खेला जायेगा।
उसके उपरान्त माह अप्रैल, 2025 में चैलेन्जर ट्राफी का आयोजन कानपुर के पालिका मैदान में होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की 4 टीमें बनेंगी। इसके उपरान्ति संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री दिनेश त्रिपाठी (डी.सी.पी. सेन्ट्रल) कानपुर ने जी. पी. गुप्ता (सी.ए. कानपुर), राजेन्द्र त्रिपाठी (उन्नाव), डॉ० तनवीर अहमद (रामपुर), ए. एम. नकवी (लखनऊ),
जी. एन. सिंह (सोनभद्र), सोमेश्वर पाण्डे (इलाहाबाद), अजय कदम (आगरा), शैलेश मिश्रा (मथुरा), जगत मोहन मेहरोत्रा (कानपुर), अशोक टण्डन (कानपुर), पंकज शर्मा (अलीगढ़), राजेश शर्मा (हाथरस), अनुराग कपूर (कानपुर), ओ. पी. कोहली (बरेली), पी. के. श्रीवास्तव, निदेशक, संचालन-टीएसएच को लाईफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड दिया गया तथा आये हुये सभी जिलों को व इस साल
नियुक्त किये गये चार्टड एकाउण्टेन्ट नवल कपूर व लीगल एडवाईजर डॉ० देवेन्द्र द्विवेदी को सम्मानित किया। अन्त में एसोसियेशन के सभी सम्मानित संरक्षक, जिसमें मुख्य संरक्षक डॉ० निधिपत सिंहानिया जी के प्रतिनिधि जितेन्द्र अवस्थी, टेस्ट प्लेयर गोपाल शर्मा, राहुल सप्पू, दीपक खेमका, योगेश अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, मनीष मेहरोत्रा, अमिताभ गुप्ता, आरके. अग्रवाल (पैटर्नस) उत्तर प्रदेश वेटरन्स क्रिकेट संघ के चेयरमैन पीयूष अग्रवाल.
सीईओ. संजीव पाठक, अध्यक्ष आई. एम. रोहतगी, सचिव गिरीश कपूर को सम्मानित किया गया।अन्त में मुख्य अतिथि दिनेश त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश वेटरन्स क्रिकेट एसोसियेशन को आगामी सत्र की क्रिकेट गतिविधियों की शुभकामनायें दी। सम्मान समारोह में आर. पी. सिंह, निदेशक स्पोर्टस- टीएसएच विवेक जॉन, मनीष मालवीय, राजेश जायसवाल, जय बजाज, पीयूष तिवारी, अनिल रॉय, विजय कुमार, सतीश्श दुरई, हसमत हुसैन, दिनेश कटियार, अनिल आनन्द आदि उपस्थित रहे।