मतदान अधिकार तो जागरूकता दायित्व है: डॉ सोनिया देमेले नेत्र चिकित्सक

कानपुर

Desk : पहले मतदान उसके बाद सब काम, यह कहना है कानपुर में जागरूक महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय मॉडल प्रीति शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ईमानदार व स्वच्छ सरकार बनाने के लिए आप अपने मत का प्रयोग अवश्य करे. नेत्र चिकित्सक डॉ सोनिया देमेले ने कहा कि आपके मतदान से एक स्वच्छ और ईमानदार सरकार बनेगी.

कॉर्पोरेट मैनेजर दीप्ति प्रधान ने कहा युवा लोग बढ़ चढ़कर एक स्वच्छ व राष्ट्र निर्माण के लिये मतदान अवश्य करे. समाजसेवी सीमा अग्रहरि के अनुसार पहले मतदान फिर जलपान के साथ अपने साथ साथ पड़ोसी को भी जागरूक करे.

प्रभा पांडे किचन रेसिपी एंटरप्रेन्योर ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का चुनाव करे जो पढ़ा लिखा होना चाहिए. रिटायर्ड प्रधानाचार्य मीना मेहरोत्रा के अनुसार यह जरूर देखना चाहिए कि समाज में योगदान करने के लिए उसने क्या क्या कार्य किया है.