कमिश्नर पहुंचे देखने तो तय हुआ कि दो-तीन पारियों में होगा न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण में हो रही देरी पर कल सूबे की सरकार ने इन परियोजनाओं के प्रभारी दो महाप्रबंधकों और यूपीआरएनएन के एक परियोजना प्रबंधक को निलंबित कर दिया। साथ ही भारत सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कानपुर हवाई अड्डे के निदेशक का तबादला कर दिया। फिर भी काम ने गति नहीं पकड़ी तो कमिश्नर बुधवार को फिर मौके पर पहुंच गए।

निरीक्षण और बैठक में एडीएम एलए सत्येंद्र, जीएम सिविल एएआई शिव राजू और प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) राजकीय निर्माण निगमसंजय सिंह आदि अफसर मौजूद रहे। कमिश्नर ने साइट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि परियोजना के तहत मुख्य भवन की भौतिक प्रगति आज की तारीख में लगभग 75% है। पिछले महीने यह 65% था और पिछले एक महीने में काम थोड़ा तेज हुआ है।

आयुक्त ने इस दौरान 15 अगस्त तक मुख्य भवन के पूरा होने की पूर्व समय सीमा को ध्यान रखने को कहा गया। निर्माण में लगे अधिकारियों ने कहा कि वे और ज्यादा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे और आवश्यकतानुसार दो से तीन पारियों में काम करेंगे।

इस दौरान जीएम सिविल एएआई शिव राजू ने बताया कि टैक्सी स्टैंड लिंक वर्क टू रन वे और इलेक्ट्रिकल केबल वर्क में 135 दिन और लगेंगे क्योंकि अगले तीन से चार दिनों में एयरफोर्स और एएआई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। रक्षा संपदा अधिकारी (डीईओ) को सभी भुगतान राज्य सरकार द्वारा एक महीने पहले किए गए थे। इसलिए ये दोनों काम इस साल अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी ने आयुक्त को अद्यतन किया कि प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से नए हवाई अड्डे के भवन तक 2.7 किमी की कनेक्टिंग रोड का कार्य प्रगति पर है और इसे 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे अगले दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

आयुक्त ने डीएम कानपुर नगर को साइट का दौरा करने और 15 जुलाई तक कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने एडीएम एलए (प्रशासन से नोडल) को सप्ताह में एक बार साइट का दौरा करने और डीएम और आयुक्त को प्रगति की जानकारी देने का भी निर्देश दिया। अब कमिश्नर 15 अगस्त को फिर निरीक्षण करने पहुंचेंगे।