कानपुर : 40 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, अब बचे 95

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

-निर्दलीय समेत अलग-अलग पार्टियों के कैंडीडेट शामिल, ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार
-एफिडेविट में गड़बड़ी, साइन न होना, प्रस्तावक में कमी के चलते फार्म हुआ रिजेक्ट
-सबसे ज्यादा कल्याणपुर, बिठूर और घाटमपुर सीट के कैंडीडेट
चुनाव डेस्क।
विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने वाले 40 उम्मीदवारों का पत्ता बुधवार को साफ हो गया। वजह है कि इन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म में पूरी जानकारी न देने के अलावा पूरे प्रस्तावक नहीं ला सके।

साथ कई फार्म में हास्ताक्षर तक नहीं हुए, जिस कारण इन उम्मीदवारों का फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है। इनमें बसपा, एआईएमआईएम, बहुजन मुक्ति, भारतीय शक्ति चेतना, आजाद समाज, प्राउटिस्ट ब्लाक इंडिया समेत निर्दलीय उम्मीदवार शमिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा कल्याणपुर से 10, बिठूर से नौ और घाटमपुर सीट के सात उम्मीदवार हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

साहब एक और मौका दे दो : रिजेक्ट हुए फार्म में ऐसे कई कैंडीडेट थे, जिनके फार्म में गलती होने पर उन्हें नोटिस भी दिया गया, लेकिन कैंडीडेट ने इसकी परवाह नहीं की। इस कारण रिटर्निंग ऑफिसर को मजबूरन फार्म रिजेक्ट करना पड़ गया। वहीं कई ऐसे कैंडीडेट भी दिखे जिनका फार्म रिजेक्ट होने पर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने गिड़गिड़ा रहे थे। उनका कहना था कि साहब एक और मौका दे दो, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।

इन उम्मीदवारों का साफ़ हुआ पत्ता :

कल्याणपुर सीट से 10 उम्मीदवार : लक्ष्मीदेवी, विश्वम्भर नाथ, सौरभ सोनकर, राजीव द्विवेदी, राहुल सिंह गौर, नरेश त्रिपाठी, उमेश दीक्षित, लक्ष्मी निगम, नरेश चन्द्र त्रिपाठी और आकाश मिश्रा।
घाटमपुर सीट से सात उम्मीदवार : ब्रजमोहन, अमित कुमार, करण सिंह, श्यामबाबू, विजयकांत, ब्रिजेश कुमार और प्रहलाद सिंह।
कैंट सीट से एक उम्मीदवार : जसबीर गौड़
महाराजपुर सीट से दो उम्मीदवार : संतोष मूरत सिंह और सुरेंद्र कुमार
आर्यनगर सीट से पांच उम्मीदवार : अजय कुमार मिश्रा, राजीव वर्मा, दिलदार अली, नसीम और सपना शुक्ला
गोविंदनगर सीट से पांच उम्मीदवार : नितिन यादव, कुलदीप सिंह, मोनिका निगम, उमैर खान और गणेश दीक्षित
बिल्हौर से एक उम्मीदवार : रामसेवक
बिठूर से नौ उम्मीदवार : सेवा चौहान, धीरेंद्र सिंह, जवाहर, जगदीश, सुनील कुमार, राजेन्द्र, विनोद कुमार, राजीव भुर्जी और सुरेन्द्र कुमार

यहां यहां इतने नामांकन हुए रद्द : बुधवार को एसीएम कोर्ट में कुल 30 कैंडीडेट्स का पत्ता साफ हो गया। यहां पर आर्यनगर, किदवईनगर, गोविंदनगर, कैंट, सीसामऊ, महाराजपुर, घाटमपुर और कल्याणपुर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। जबकि तहसील सदर में कुल 10 कैंडीडेट का पत्ता साफ हो गया। यहां पर बिठूर और बिल्हौर सीट से कैंडीडेट्स फार्म भरा था।

यह भी पढ़ें…

नामांकन रद्द होने का मुख्य कारण

1-प्रस्तावक का पूरा न होना
2-शपथपत्र पर हस्ताक्षर न होना
3-नॉमिनेशन फार्म को पूरा न भरना
4- एफिडेविट में गलती
5- नोटिस के बावजूद डाक्यूमेंट्स जमा न करना

इलेक्शन बाद मिलेगी जमानत राशि : नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कैंडीडेट ने 5 से 10 हजार रुपए तक जमानत राशि जमा की है. इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के मुताबिक, जिनका नाम उम्मीदवार की लिस्ट से रिजेक्ट किया गया है, वे अपनी जमा राशि को इलेक्शन बाद वापस ले सकते हैं। इसके लिए कैंडीडेट को रिटर्निंग ऑफिसर से मिलकर या ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

अब यहां इतने कैंडीडेट

सीट्स नॉमिनेशन
महाराजपुर 13
कैंट 12
घाटमपुर 11
किदवईनगर 10
बिल्हौर 10
सीसामऊ 09
कल्याणपुर 09
बिठूर 08
आर्यनगर 07
गोविंद नगर 06
टोटल 95

बुधवार को अधिकारियों ने 40 कैंडीडेट का नाम रिजेक्ट कर दिया। अब यह कैंडीडेट इस बार किसी भी पार्टी या फिर निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। वहीं, अब 4 फरवरी को कैंडीडेट का नाम वापस लेने की लास्ट डेट है। इसके बाद इलेक्शन कमीशन कोई भी बदलाव नहीं करेगा। यानी 4 की शाम तक तय हो जाएगा कि कुल कितने कैंडीडेट इस बार चुनाव लड़ सकेंगे।