कानपुर : अब निराला नगर में पीएनबी बैंक के लॉकर से 15 लाख के जेवर गायब! थाने में शिकायत

News उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। अभी कराचीखाना के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 11 लॉकरों का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि शहर का एक और बैंक चोरी की घटना से हलकान हो गया। नया मामला है निराला नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का। जहां एक लॉकर धारक ने शिकायत की कि उसके खाते से 15 लाख के जेवर गायब हैं। वह तकरीबन 5 साल बाद लॉकर चेक करने पहुंचे थे। लॉकर में जेवर ना मिलने पर उन्होंने किदवई नगर थाने में शिकायत की जिस पर पुलिस ने लाकर की जांच की। पुलिस ने बैंक से लॉकर रजिस्टर मांगा है। शाखा प्रबंधक ने कहा वह खुद मामले की जांच कर रहे हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बारादेवी में रहने वाले राजेश मिश्रा ने बताया कि वह स्वरूप नगर स्थित एक अस्पताल में चीफ अकाउंटेंट हैं। उनका पंजाब नेशनल बैंक की निराला नगर शाखा में लॉकर है। इसमें उनके खुद के, पत्नी, बेटे और पौत्र के जेवर थे। राजेश मिश्रा के मुताबिक जनवरी में उनके इकलौते बेटे का निधन हो गया था। मंगलवार को उनकी पत्नी शकुंतला ने कहा कि बेटे और पोते के जेवर लॉकर से निकाल कर उन्हें सौंप दिया जाए। पति-पत्नी बैंक पहुंचे तो लॉकर का 5 वर्ष से बंद पड़ा ताला यूं खुल गया जैसे खुला पड़ा था। लॉकर खुलते ही मैनेजर वहां से हटने लगा तब तक उनकी नजर गई कि लॉकर खाली है। इस पर उन्होंने मैनेजर को इस बारे में बताया तो मैनेजर ने कहा कि आप ही पिछली बार निकाल ले गए होंगे। घर जाकर देखिए।

राजेश के मुताबिक लॉकर में पत्नी का बेंदा, दो हार, बेटे की चेन, पौत्र व उनकी खुद की चेन, अंगूठी समेत तकरीबन 15 लाख रुपये के जेवरात थे। राजेश ने तुंरत इसकी शिकायत किदवई नगर पुलिस से की। पुलिस मामले की जांचकर रही है।