कानपुर : चकेरी एयरपोर्ट पर अब दिव्यांगों और मरीजों को विमान तक जाने में नहीं होगी परेशानी

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। चकेरी एयरपोर्ट पर अब दिव्यांगों और मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू हो रही है। अब उन्हें विमान तक जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब उन्हें एंबुलिफ्ट से विमान तक पहुंचाया जाएगा।

इसे वीआइपी मूवमेंट में भी प्रयोग किया जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा मंगाई गई 75 लाख रुपये कीमत वाली यह एंबुलिफ्ट गत बुधवार को चकेरी एयरपोर्ट पहुंच गई। एंबुलिफ्ट में चार सिटिंग और दो स्ट्रेचर को लिफ्ट करने की व्यवस्था है। एंबुलिफ्ट का प्रयोग करने के लिए मात्र 100 रुपये शुल्क देना होगा।

चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक बीके झा ने बताया कि प्रतिदिन हर फ्लाइट में दो-चार दिव्यांग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु आते-जाते हैं। इनको अब सीढ़ियों से जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। इसके अलावा अब स्ट्रेचर पर लेटे मरीज भी आसानी से विमान तक पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें…