कानपुर/अंकित दीक्षित। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आज रविवार को लोकमान्य नगर में जनजागरण की दशा-दिशा विषयक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभोर जी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में प्रकाश शर्मा बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित थे। गोष्ठी में इस बात पर चर्चा की गयी कि आज के परिपेक्षय में संघ की भूमिका तथा आमजन का दायित्व राष्ट्र के प्रति क्या होना चाहिये एवं विभिन्न माध्यमों से लोगों में जनजागरण करना और समाज को प्रेरित करना है।
मुख्य वक्ता प्रकाश शर्मा ने कहा कि सदैव राष्ट्र चिंतन करते हुये समाज और देश के लिये कार्य करते हुये अपने दायित्वों का निर्वाहन करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकमान्य नगर संघ चालक तरूण, नगर पालक राजेश, नगर कार्यवाह मयंक, विभोर, श्याम नारायण पांडेय, मनोज, सुजित, अंकित, अजय एवं सूर्या आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…