Kanpur : करवट ले रहा है अपना शहर, ‘रोड मैप ऑफ स्मार्ट कानपुर’ पर मंथन

उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

Pulin Tripathi, beforeprint : अपना शहर कानपुर बेहतरी और बदलाव के लिए करवट ले रहा है। तभी तो ‘रोड मैप ऑफ स्मार्ट कानपुर’ का आयोजन बीती शाम को किया गया। कानपुर शहर पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है और अपनी  पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ साथ व्यवसाय और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना मुकाम हासिल किए हुए हैं l किसी भी शहर को स्मार्ट बनाने में सिर्फ बड़ी-बड़ी इमारतें और भवन आवश्यक नहीं होते हैं बल्कि वहां की जनता का सकारात्मक व्यवहार, स्वच्छता , शहर की सुंदरता, आदि अत्यंत आवश्यक है और यह कार्य कानपुर के निवासियों की सहभागिता और संयुक्त प्रयास से ही संभव है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह बातें कहीं, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन ने। वह कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रोड मैप ऑफ स्मार्ट कानपुर विषय पर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों के साथ संगोष्ठी में बोल रहे थे। संगोष्ठी का आयोजन प्रमिला सभागार में किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन जो की स्मार्ट सिटी योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की। उन्होंने आधुनिक तकनीक और सुगमता के ऊपर विशेष रूप से फोकस करने पर भी बल दिया। इसके पहले संगोष्ठी का शुभारंभ नगर आयुक्त के साथ कानपुर स्मार्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय ने दीप जला कर किया।

नगर आयुक्त ने कहा कि आज का समय संयुक्त प्रयास का है और किसी भी शहर का विकास वहां के जनमानस के सहयोग से ही संभव है । इसी उद्देश्य के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है। डॉ सुधांशु राय ने कहा कोई भी शहर स्मार्ट शहर के रूप में तभी स्थापित होता है जब वहां की जनता जागरूक हो वह अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करें। उन्होंने कहा जीवन जीने का तरीका स्मार्ट सिटी का एक मुख्य तत्व है।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्मार्ट सिटी के विशेषज्ञों के साथ पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से विजय पांडे, सोनी पांडे, डॉ भक्ति विजय शुक्ला, वंदना निगम, डॉ आरती लालचंदानी, डॉ. बी एन आचार्य, टीकम सेठिया, मनोज बंका और  आदित्य पोद्दार ने प्रतिभाग किया। विशेषज्ञों ने ट्रैफिक मैनेजमेंट, फेरी  व्यवस्था, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा, कानपुर महोत्सव, दिशा संकेत ,मॉडल मार्केट, अतिक्रमण प्रबंधन ,स्वच्छता प्रबंधन जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।

पैनल डिस्कशन के पश्चात खुले संवाद का भी दौर चला। जिसमें वहां पर उपस्थित प्रतिभागियों में सामाजिक संस्थाओं ने खुले मन से अपनी संस्था द्वारा शहर को जागरूक करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल और महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लब की भी स्थापना की जाए। जिससे हमारे साथ युवाओं और छात्र छात्राओं की निरंतर सहभागिता हो l डॉ सुधांशु राय ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम निरंतर सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर शहर को स्मार्ट बनाने हेतु विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम संयुक्त रूप से करते रहें और नव कानपुर का निर्माण करें l

पैनल डिस्कशन एवं ओपन संवाद के पश्चात नगर आयुक्त शिवचरणप्पा जी एन ने कहा आज अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रतिभागियों और विशेषज्ञ ने अत्यंत उत्साह के साथ सिर्फ सकारात्मक विचारों के साथ सहभागिता की है। जिससे हमारी टीम भी अत्यंत ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ कार्यों को और गति एवं रचनात्मकता प्रदान करेगी। स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारी राहुल सभरवाल ने स्मार्ट सिटी की वर्तमान एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन मुस्कुराए कानपुर सचिव शिवांगी द्विवेदी ने किया

इस अवसर पर स्मार्ट सिटी नोडल अधिकारी आरके सिंह, आईआईए चेयरमैन आदित्य बरासिया, वारशी सिंह, डॉ मंजू जैन , छोटा भाई नरोना राकेश पांडे, प्रो मृदुला शुक्ला, अनूप द्विवेदी,  गोपाल तुलसियान, मनोज शुक्ला, संदीप कुशवाहा, विनीता कुशवाहा, गौरव निगम, छवि निगम, सौरभ द्विवेदी, पूजा गुप्ता, सरिता द्विवेदी के आलावा स्मार्ट सिटी की प्रतिमा शुक्ला, विजय गणेश मौजूद रहे।

साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम ‘मुस्कुराए कानपुर’, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मर्चेंट चेंबर, श्रमिक भारती, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, गौरवांजलि संस्था, आरोग्य भारती हेल्पिंग हैंड, योग एसोसिएशन, मुस्कान फाउंडेशन, पहल सेवा संस्थान, मोटर ट्रैवल एसोसिएशन सहित बड़ी संख्या में शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं सामाजिक संगठन और क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर यह भी तय किया गया की डॉ सुधांशु राय के समन्वयन में शहर की सामाजिक संस्थाएं कानपुर स्मार्ट सिटी के साथ जुड़ेंगी।