कानपुर : पेंशनर्स फोरम ने सीजीएचएस दवाओं में बदलाव किये जाने के विरोध में प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सीजीएचएस दवाओं में बदलाव किये जाने के विरोध में आज शुक्रवार को पेंशनर्स फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसीएम-4 गुलाब चन्द्र को उनके कार्यालय में दिया।

फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी ने आरोप लगाया कि पूर्व में जो दवाएं आकस्मिक मरीजो को दी जाती थीं, उनकी गुणवत्ता मानक के अनुरूप थी। पूर्ववर्ती अपर निदेशक सीजीएचएस ने नियम विरुद्ध जाकर उनकी राशि व मात्रा बदल दी, जिस कारण सीजीएचएस के लगभग 88 हजार लाभार्थी प्रभावित हुए हैं, क्योंकि दवा एवं उसकी मात्रा सम्बंधित चिकित्सक ही निश्चित कर सकता है।

उन्होंने इस तुगलकी आदेश को तुरंत वापस लिये जाने की मांग की। फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि इस तरह का आदेश सिर्फ कानपुर में ही लागू किया गया है। सीजीएचएस का एक अस्पताल यह कहकर नहीं देखता और जाँच नही करता कि उसका करोड़ो रुपया बाकी है।

जबकि सीजीएच के प्रबन्धन के अनुसार सभी अधिकृत अस्पतालों का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है। प्रतिनिधिमंडल में आरके तिवारी, साहबदीन यादव, बीके तिवारी, पी. शुक्ला, बीपी श्रीवास्तव, सुभाष भटिया, रामसेवक, विनोद यादव, चन्द्रशेखर, रमेश चन्द्र, केके श्रीवास्तव एवं धनीराम शामिल थे।

यह भी पढ़ें…