कानपुर : लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कानपुर में दलित के घर जमीन पर बैठकर खाई खिचड़ी

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। यूपी सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह आज शनिवार को गुजैनी गांव की मलिन बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं और समस्यायों के संबंध में जानकारी ली।

जनता की सीवर एवं पेयजल समेत कई समस्याओं पर जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया। इसके बाद तीनों मंत्रियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी रामदेवी के घर जमीन में बैठकर खिचड़ी, दही, अचार और गुड़ खाया।

इसके बाद उन्होंने खिचड़ी की तारीफ करते हुए एक और बार खिचड़ी लेकर खाई। मीडिया से बात करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि सरकार की जनलाभकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।

यह भी पढ़ें…