कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। क्राइम ब्रांच के दरोगा का अपराधी के साथ हुक्का पीने का वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। गत रविवार की रात कई थानों की फोर्स ने आर्यनगर स्थित ड्रामा हुक्का बार में छापा मारा और मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मौके से प्रतिबंधित हुक्का और भारी मात्रा में अन्य नशे की सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने हुक्का बार के बाहर के हिस्से को सीज कर दिया है। ऐसा अंदेशा था कि हुक्का बार के मालिकों से स्थानीय पुलिस मिली हुई है और कार्रवाई की सूचना लीक कर सकती है। इसे देखते हुए कोहना पुलिस को इस छापेमारी की भनक भी नहीं लगने दी गयी।
छापेमारी के दौरान नवाबगंज सहित दो-तीन थानों की फोर्स मौजूद रही। साथ ही कई अधिकारी भी थे। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच के दरोगा मो. आसिफ का अपराधी अंकित लाला के साथ हुक्का पीते वीडियो सामने आया था, जो इसी बार का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा मो. आसिफ को निलंबित कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक यह हुक्का बार अंकित लाला का है और दरोगा मो. आसिफ ने भी इसमें इन्वेस्ट किया हुआ है।
यह भी पढ़ें…