कानपुर : फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर आपस में भिड़े पुलिसकर्मी

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दो पुलिसकर्मियों के बीच शुरू हुआ विवाद बीच सड़क पर मारपीट में तब्दील हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक गोविंद नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे के ड्राइवर स्वतंत्र यादव और गनर नरेश सिंह होली के दिन स्वरूप नगर स्थित एसीपी के आवास के बाहर खड़े थे। दोनों के बीच फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बातचीत शुरू हुई। बातचीत के दौरान स्वतंत्र कुमार फिल्म का विरोध करते हुए ताने मारने लगा। गनर नरेश सिंह ने जब इसका विरोध किया तो वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।

एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों के बीच कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बहस शुरू हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट होने लगी। एसीपी ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि नरेश ने इसकी एफआईआर कराई है, जिसकी जांच की जा रही है। लेकिन झगड़ा दोनों के बीच हुआ था, जो ड्यूटी पर थे इसीलिए दोनों को लाइन हाजिर कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

वहीं पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। मीणा ने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है, ताकि दोबारा कोई पुलिसकर्मी आपस में इस तरह मामूली कहासुनी पर मारपीट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास न करें।