Kanpur : लालबंगला में फेरी वालों पर पुलिस की सख्ती, चौकी के बगल में सजी मिठाई की दुकान

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। चकेरी लालबंगला में शुक्रवार के दिन फुटपाथ पर दुकानदारों को एडिशनल डीसीपी राहुल मिठास के गुस्से का सामना करना पड़ा। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना लेकर आए हैं, जिससे रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके। वहीं पुलिस का रुख ही कुछ और है।

इसी क्रम में एडिशनल डीसीपी राहुल मिठास ने आज कड़ी चेतावनी दी और बोले कि आप सभी अपनी दुकानें फुटपाथ पर और न ही रोड पर लगाएं अगर आप यदि अब ऐसा करेंगे तो आप सभी पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी, और आप सभी का ठेला और रोड पर लगा हुआ समान भी नगर निगम द्वारा उठाया जाएगा और चालान भी किया जायेगा।

उधर, लालबंगला चकेरी चौकी के बगल में ही बाबा स्वीट के नाम की दुकान खुली है। यह दुकान नगर निगम व पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रही है। दुकान के कब्जे में तकरीबन पांच फीट का फुटपाथ भी है। इस पर भी पुलिस देख कर अनदेखा कर देती है। वहीें सामान्य फेरी वालों को पुलिस प्रशासन हड़काने पर आमादा है। देखना है जिले के आलाअफसर मामले को संज्ञान में लेते हैं या फिर यूं ही फेरी वालों को सताए जाने का सिलसिला चलता रहेगा।