कानपुर : यज्ञ से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है- महन्त जितेंद्रदास जी महाराज

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल श्रद्धानन्द नगर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामनगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी से सम्पूर्ण समाज की रक्षा हेतु निरन्तर एक वर्ष से प्रत्येक मंगलवार को श्रद्धेश्वर हनुमान मन्दिर, शिवाला में विशिष्ट मन्त्रों से आहुति द्वारा विशेष यज्ञ होता आ रहा है।

इसके एक वर्ष पूर्ण होने पर आज मंगलवार को अक्षय तृतीया के पुण्य अवसर पर श्रद्धानंद नगर में वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। आयोजन में विशिष्ट अतिथि पनकी हनुमान मन्दिर के महन्त जितेंद्रदास जी महाराज ने प्रकाश शर्मा समेत अन्य उपस्थित जनमानस के साथ यज्ञ-हवन सम्पन्न किया।

साथ ही पूज्य महन्त ने बताया कि यज्ञ से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। प्रभु हनुमान जी बल, बुद्धि, विद्या के दाता हैं, साथ ही सभी क्लेश विकार भी हरते हैं। इसी प्रार्थना के साथ श्रीरामलला, हनुमन्त लाल जी की आरती सम्पन्न हुई।

इस दौरान अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भी मनाया गया, जिन्होंने शास्त्र के साथ ही शस्त्रों की महत्ता से आम जनमानस को परिचय कराया। इस यज्ञ के साथ ही पूरे भारतवर्ष में अनेकों साधु-संतों ने विभिन्न यज्ञ अनुष्ठान समाज मे सकारात्मक ऊर्जा के संचार हेतु किये एवं सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामय:। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद दुःख भागभवेत ।। के भाव तथा प्रार्थना के साथ जगतकल्याण हेतु यह अनुष्ठान सम्पूर्ण हुआ।

यह भी पढ़ें…

कार्यक्रम में डीजीसी सिविल नीलम शर्मा , आशीष गुप्ता, अवस्थी, कालीचरण, अनन्त चौरसिया, शिवम सोनकर, मुकेश, अभिषेक दीक्षित, नरेश तोमर एवं शुभम समेत बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ताओं समेत जनता जनार्दन उपस्थित रहे।