Kanpur : प्रसपा ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur, Beforeprint । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। हुक्का बार और अवैध नशे के माफियाओं के खिलाफ पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि कानपुर सहित पूरे प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए इसकी शुरुआत कानपुर से की जा रही है। पार्टी इस नशे के खिलाफ निर्णायक जंग में आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। लगातार ड्रग माफियाओं, हुक्का बार चलाने वालों और अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

प्रसपा नेताओं ने अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार, नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की। जहरीली शराब की बिक्री बंद कराई जाये ताकि असमय मृत्यु जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

मध निषेध विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रियता बढ़ाकर उनकी जवाबदेही तय की जाए। स्कूलों और कॉलेजों के आसपास विशेष दस्तों को तैनात करके नशीले पदार्थो की रोकथाम सुनिश्चित की जाए। ड्रग माफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हाजी अयूब आलम, अब्दुल समी शाह, हरि कुशवाहा, मोहम्मद अशरफ अहमद, रेहान खान, किसलय दीक्षित, विवेक शर्मा, पंकज बाथम, सरवन गौतम, समशाद मोहमद, राजू खन्ना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।