कानपुर : प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व निर्वाचित प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संबोधित

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व निर्वाचित प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। इसका आयोजन सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के सभागार में हुआ। कार्यक्रम में केंद्र सरकार की 15 योजनाओं के 600 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

इसमें कानपुर के लाभार्थियों से संवाद होना प्रस्तावित नहीं था। इस कार्यक्रम मे सांसद सत्यदेव पचौरी ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लाभार्थियों को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी,कमला रानी वरुण जिलाधिकारी नेहा शर्मा सीडीओ समेत कई अधिकारी और कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया गया है। इस संवाद के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से जीवन में किस प्रकार का आर्थिक बदलाव लोगों ने महसूस किया है।

सामाजिक परिवेश में कितना परिवर्तन आया है। इस संवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है और लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में संबोधित भी किया। कार्यक्रम में लाभार्थियों सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें…