कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। हैलट अस्पताल के प्राचार्य डॉ संजय काला ने डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों की दलालों के साथ चल रही साठगांठ को खत्म करने के लिए गुरुवार देर रात एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने हैलट की इमरजेंसी में तैनात एक जेआर और दो ऑउटसोर्स कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो काला ने बताया, काफी समय से मुझे शिकायते मिल रही थी कि जेआर और अस्पताल के कर्मचारी की सांठगांठ से मरीजों को बाहर की दवाइयां मंगवाई जा रही है, जबकि यह दवाएं अस्पताल में मौजूद है। साथ ही कई शिकायते यह भी मिल रही थी कि दलाल कर्मचारियों की मदद से अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल में अच्छा इलाज कराने के नाम पर शिफ्ट करते है।
इसी के चलते आज मुझे यह कदम उठाना पड़ा। मेरा मुख्य एजेंडा अस्पताल के परिसर को दलालों से मुक्त कराना है। वही कैंपस इंचार्ज डॉ गणेश शंकर ने बताया, जिस तरह से यहां पर दलालों का नेटवर्क चल रहा है उसे खत्म करने के लिए हमे कड़े कदम उठाने ही पड़ेगे। इसी लिए हम लोग समय समय पर प्राचार्य के साथ इमरजेंसी और अन्य वार्ड का औचक निरीक्षण करते है।