कानपुर : 17 अप्रैल को मनाया जायेगा रामोत्सव, पुष्पक विमान का किया जा रहा है निर्माण

Local news उत्तर प्रदेश उन्नाव

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। इस बार रामोत्सव 17 अप्रैल को है। रामोत्सव के आयोजन के लिए विश्व हिंदू परिषद, कानपुर प्रांत की ओर से हिंदू नव वर्ष की पावन प्रतिपदा के अवसर पर निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में पांच आचार्यों के मार्गदर्शन में भूमि पूजन कराया गया।

रामोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पुष्पक विमान का निर्माण शुरू कर दिया गया। इस पुष्पक विमान में प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजी के स्वरूप विराजेंगे। इस कार्यक्रम में कानपुर प्रांत के छह हजार गांवों के हजारों लोग शामिल होंगे। रामोत्सव के दौरान वायुयान से पुष्पवर्षा भी होगी।

रामभक्तों की संभावित संख्या को देखते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए पंडाल को 20 ब्लॉक में बांटा जाएगा। हिंदू समाज के विभिन्न पंथों की भी भव्य झांकियां समेत सेल्फी प्वॉइंट बनाए जाएंगे। महाराष्ट्र के युद्धक वाद्ययंत्रों के प्रदर्शन के साथ ही शिव गर्जना भी होगी। 21 लालित्य कलाओं का प्रदर्शन व 21 प्रतिभाओं का भी अलंकरण होगा।

बैठक में प्रमुख रूप से विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, विहिप प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना, प्रांत संघचालक ज्ञानेंद्र सचान, प्रांत प्रचारक श्रीराम, विहिप प्रांत मंत्री वीरेंद्र पांडेय, प्रांत संगठन मंत्री मधुराम, प्रांत सह कार्यवाह भवानी भीख, प्रांत सह मंत्री राजीव पोरवाल उपस्थित थे।

इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी, ओमेंद्र अवस्थी, विवेक द्विवेदी, गंगानारायण मिश्र, प्रशांत, पंकज शुक्ल, अनुराग, रौनक, अमित पांडेय, युवराज, वैभव, अक्षय, सौरभ, समेत प्रांत के महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…