कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में रविवार को भव्य रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन निराला नगर रेलवे ग्राउंड में किया जाएगा। रामोत्सव का आगाज शाम चार बजे होगा। इसमें कानपुर प्रांत के 21 जिलों के शहरों, कस्बों और गांवों से छह हजार से अधिक बच्चे व युवा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के स्वरूप में शिरकत करेंगे। ये सभी यहां बनाए गए 81 फीट लंबे पुष्पक विमान पर एक साथ सवार होंगे। बच्चे हनुमान जी का रूप धरकर भी पहुंचेंगे।
रामोत्सव कार्यक्रम गांव-गांव तक हिंदुओं में समरसता का संदेश देगा। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य भी यह संदेश देना है कि हिंदू एक हैं और उनके राम भी एक हैं। वे किसी भी तरह जातियों में न बंटें। शहर में पहली बार इतने वृहद स्तर पर हो रहे विहिप के इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा रामभक्त शामिल होंगे। छह हजार गांवों से भगवान राम के स्वरूप में किशोर व युवा पहुंचेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम को चार बजे से होगी। उत्सव में शिरकत करने वाली प्रमुख शख्सियतों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैयाजी जोशी, विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, साध्वी ऋतंभरा, डॉ. राम विलास वेदांती शामिल हैं। कार्यक्रम में भाजपा सांसद, विधायक समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे।
उधर, इस कार्यक्रम में कानपुर के अलावा अन्य जिलों से करीब दो सौ बसों और 2100 कारों से लोग कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। इसे देखते हुए रेलवे ग्राउंड के सामने वाली सड़क पर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक यह डायवर्जन लागू रहेगा।
सोसायटी मोटर्स तिराहा से कोई भी वाहन कार्यक्रम स्थल रेलवे ग्राउंड (दीप टाकीज तिराहा) नहीं जायेगा। वाहन सोसायटी मोटर्स तिराहा से दाहिनी ओर मुड़कर अपने-अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। चावला चौराहा से कोई भी वाहन दीप तिराहा की ओर नहीं जायेगा। यह यातायात चावला चौराहा से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेगा। मंदाकिनी होटल तिराहा से कोई वाहन दीप टाकीज तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।
यह भी पढ़ें…