कानपुर : पुलिस कमिश्नर से मिले भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, सौंपा ज्ञापन

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि सीपीसी माल गोदाम से लोडिंग करने वाले वाहनों के रद्द किये गए पास का आदेश वापस लिया जाय।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि माल गोदाम में बहुत सी खाद्य सामग्रियों की रैक आती है। इसको पूरे शहर में सप्लाई किया जाता है। गोदाम से पांच घंटे की लोडिंग का समय था लेकिन तीन दिन पहले उसको रद्द कर दिया गया।

फलस्वरूप वहां से खाद्य सामग्री नहीं निकल पाएगी। हमने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर मांग की है कि इसको बहाल किया जाए, जिससे काम प्रभावित न हो। पुलिस पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि व्यापारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ढाई सौ वाहनों का पास निर्गत किया जाएगा।

उन्होंने बताया की नो एंट्री को देखते हुए पांच सौ पास जारी किये गए थे। व्यापारियों से ही मालूम चला था कि ज्यादा पास जारी हुए हैं, जिन पर रोक लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि जिन गाड़ियों को आवश्यकता होगी उनको पास जारी किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें…