Adarsh : शहर में मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान बीती रात परेड चौराहे के पास मेट्रो का अंडग्राउंड स्टेशन बनाने का कार्य चल रहा है। इस दौरान वहां बैरिकेटिंग लगाकर अंदर कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं। तभी खुदाई के दौरान सड़क धंस गई। वहां खड़ी एक बाइक उसमें समा गई। आसपास के लोगों ने रस्सा डालकर बाइक बाहर निकाली।
बता दें कि शहर में चुन्नीगंज से नयागंज तक मेट्रो दौड़ाने की दिशा में कार्य चल रहा है। इसके लिए टनल की खुदाई शुरू कर दी गई है। अंडरग्राउंड मेट्रो में 7 मेट्रो स्टेशन होंगे। चुन्नीगंज से नयागंज तक चार मेट्रो स्टेशन होंगे। अंडरग्राउंड मेट्रो के निर्माण में तरह-तरह की कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के तहत परेड चौराहे पर अंडरग्राउंड मेट्रो टनल की खुदाई का काम चल रहा है। इसमें नाना और तात्या नाम की दो मशीने लगाई गई हैं।
वहीं कानपुर मेट्रो परियोजना 23 किलोमीटर लंबी है। इसे आईआईटी कानपुर से नौबस्ता तक जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है, वहीं अंडरग्राउंड टनल 4 किलोमीटर लंबी होगी। इस काम के लिए मेट्रो अधिकारी सुरक्षा वयवस्था के साथ ही इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि पब्लिक को कोई परेशानी न हो। हालांकि, कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा रही है, इसके बावजूद आए दिन मेट्रो खुदाई के दौरान हादसे होते रहते हैं।