कानपुर : महराजपुर में रोडवेज़ बस में मिले 44 लाख रुपये

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। जनपद के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस की चेकिंग के दौरान 44 लाख रुपये बरामद हुए हैं। तीन व्यापारियों से बरामद रकम को लेकर कोई दस्तावेज व सही जानकारी नहीं मिल सकी है। इसको देखते हुए पुलिस ने आयकर को सूचना देते हुए जब्त रकम को लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

महाराजपुर थानाध्यक्ष सतीश राठौर मंगलवार को विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पुलिस बल के साथ चुनाव आयोग के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चेकिंग कर रहे थे। कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बांदा से फतेहपुर होते हुए कानपुर की तरफ आ रही रोडवेज बस (यूपी 90-टी-5655) को जांच के लिए रोका।

बस में तलाशी के दौरान सुरेश सोनी (पुत्र स्व. रामकुमार सोनी, निवासी छावनी, थाना कोतवाली, बांदा) के बैग से 35 लाख रुपये, संजय जैन (पुत्र स्व. सगुन चन्द्र जैन, निवासी कलवनगंज चौकी के पास, थाना कोतवाली, बांदा) के बैग से 5,50,000 लाख रुपये एवं दीपक गुप्ता (पुत्र राकेश गुप्ता, निवासी गायत्री नगर, बबेरू रोड चौराहा, थाना कोतवाली, बांदा) के बैग 3,50,000 लाख रूपये बरामद हुए।

पुलिस ने बरामद रकम को लेकर पूछताछ की और दस्तावेज मांगें। इस पर तीनों ने खुद को व्यापारी बताते हुए कारोबार की रकम बताई लेकिन रकम को लेकर कोई प्रपत्र व साक्ष्य नहीं उपलब्ध करा सके। इस पर पुलिस ने रकम को जब्त करते हुए सीज कर अपर आयकर निदेशक को एक रिपोर्ट तैयार कर भेज दी। आयकर विभाग की टीम ने व्यापारियों से बरामद रकम की जांच कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…