कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। नौबस्ता थानांतर्गत के ब्लॉक किदवई नगर में क्रिकेट खेल रहे छात्रों की लाठी डंडों से पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में तीन छात्र घायल हो गए। छात्रों ने आरएसएस शाखा में गेंद ने जाने से नाराज लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जूही बारादेवी निवासी अनुराग पाल ने बताया कि वह इंटरमीडिएट का छात्र है। वह अपने मित्रों के साथ किदवई नगर के ब्लॉक में कोचिंग पढ़ने जाता है। वहां पढ़ने के बाद वे लोग दूसरी कोचिंग पढ़ने जाते हैं। चूंकि दूसरी कोचिंग आधे घंटे बाद शुरू होती है। इसलिए वे लोग इस दौरान बालाजी पार्क में क्रिकेट मैच खेलते हैं।
गत शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान पार्क में आरएसएस की शाखा भी चल रही थी। खेलने के दौरान गेंद आरएसएस की शाखा की तरफ चली गई। इस पर शाखा में मौजूद कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने उसकी और उसके साथियों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
उनके इस हमले में अनुराग पाल समेत बर्रा निवासी आर्यन राजावत और नौबस्ता निवासी आर्यन गुप्ता के सिर में चोट आ गई। थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि छात्रों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें…