कानपुर : दोहरे हत्याकांड में जहर पहुंचाने वाले की तलाश, सैन्य कर्मी और उसके भाई से पूछताछ में जुटी

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। बर्रा पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी सैन्य कर्मी और उसके भाई को 24 घंटे की रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस और क्राइमब्रांच की टीम समेत कई अफसरों ने पूछताछ की है। इसके साथ ही हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य व अन्य किसी आरोपी की संलिप्तता तो नहीं इसकी जांच की जा रही है।

बर्रा दो में नृशंस हत्याकांड के आरोपी सैन्य कर्मी राहुल और उसके भाई रोहित को बर्रा पुलिस ने शनिवार को रिमांड पर लिया। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड में युवती तक जहरीला पदार्थ पहुंचाने वाले युवक की तलाश के लिए दोनों से पूछताछ की गई है। इसके साथ ही पुलिस की एक टीम जहर देने वाले की तलाश में उसके कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।

उधर पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े अन्य साक्ष्य भी जुटाए। एक टीम ने आरोपी के फतेहपुर स्थित गांव बकेवर में भी दबिश दी। टीम ने घर में घंटों जांच-पड़ताल की। 24 घंटे में जांच पूरी होने के बाद दोनों को दोबारा जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड पूरी होने के बाद पूछताछ और जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसे साझा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस और क्राइमब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो कि बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि बर्रा-2 में 4 जुलाई की रात को गन फैक्ट्री से रिटायर मुन्ना लाल और उनकी पत्नी राजदेवी की गर्दन रेतकर नृशंस हत्या की गई थी। जांच में सामने आया था कि दंपति की गोद ली हुई बेटी कोमल ने अपने प्रेमी राहुल के भाई रोहित के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने कोमल, रोहित व सैन्य कर्मी राहुल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अब आरोपियों से पूछताछ के लिए दोनों भाइयों को 24 घंटे की रिमांड पर लिया है।