कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर महानगर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफ़ान सोलंकी एवं मो. हसन रूमी ने एकजुट होकर जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाना शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में सपा विधायकों ने पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया था और अब भीषण गर्मी के दौरान की जा रही लगातार अघोषित बिजली कटौती को लेकर केस्को मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
इस दौरान तीनों सपा विधायकों ने केस्को मुख्यालय के बाहर तपती गर्मी में सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयत्न किया। इस दौरान अमिताभ बाजपेई और इरफ़ान सोलंकी केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर दिखे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
इस अवसर पर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और विपक्षी पार्टी का मुख्य कार्य जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। इसी के तहत हम आम जनता को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…