कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चुनाव नतीजों से पहले तमाम जगहों पर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वोटिंग में हेरफेर की आशंकाओं के बीच मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की निगरानी में लग गए हैं।
इसी बीच नौबस्ता गल्ला मंडी में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम की तरफ जा रहे युवक को देख समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामा होने की सूचना मिलने पर सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी भी वहां पहुंच गए। वहीं सपा कार्यकर्ता उक्त युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट करने लगे।
इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पकड़े गए युवक ने खुद को अधिवक्ता के साथ-साथ समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी करे जाने का आरोप लगाया है।
यह भी देखें…