कानपुर : राज्य महिला आयोग ने की जनसुनवाई, लंबित समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के सर्किट हाउस में महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही महिला कल्याण की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

विदित हो कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के उद्देश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने की। वहीं जनसुनवाई के अंतर्गत सैकड़ों महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंचीं, जिस पर पूनम कपूर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए।

साथ ही उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत ही महिला आयोग से शिकायत करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा से संबंधित तमाम तरह की योजना और हेल्पलाइन चला रही है। इसके साथ ही आयोग के व्हाट्सएप नंबर पर आ रही समस्याओं का भी निस्तारण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/local-news/kanpur-four-accused-of-1984-sikh-riots-arrested-sit-probing-the-riots-took-action/