कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के माया देवी इंटर कॉलेज में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते एक अभ्यर्थी को एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया। शहर में रविवार को लेखपाल भर्ती की परीक्षा चल रही थी। एसटीएफ की टीम ने इलाहाबाद एसटीएफ टीम द्वारा पकड़े गए गैंग की निशानदेही पर कानपुर में छापेमारी कर युवक को पकड़ा लिया। प्रयागराज के फूलपुर शाहपुर निवासी दयाशंकर के पुत्र जय सिंह पटेल प्राईवेट शिक्षक है। कई बार लेखपाल की परीक्षा में असफल होने पर उसने सॉल्वर गैंग के सदस्य से संपर्क किया।
जिसके बाद गैंग के सदस्य ने उसे पेपर के तीन दिन पूर्व डिवाइस उपलब्ध कराई। उधर प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने सॉल्वर गैंग को पकड़ लिया और उनकी निशानदेही पर ही कानपुर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर जय सिंह पटेल को भी डिवाइस के साथ दबोच लिया। जय सिंह ने बताया कि वह सॉल्वर का नाम नहीं जानता है। केवल उससे व्हाट्सएप कॉलिंग पर ही बातचीत हुई है।
कानपुर में 6 पकड़े गए
कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं। नवाबगंज के कार्यवाहक इंस्पेक्टर समीर पांडेय ने बताया कि DPS इंटर कॉलेज में प्रयागराज के करन कुमार की कक्ष निरीक्षक ने तलाशी ली। तब पता चला कि वह ब्लूटूथ से नकल कर रहा है। उसे सेंटर के बाहर से कोई एक-एक सवाल का जवाब दे रहा था। गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि माया देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज के शाहापुर के रहने वाले जय सिंह पटेल को पकड़ा गया।
लखनऊ से 2 सॉल्वर पकड़े गए
लखनऊ के परीक्षा केंद्र एजल कारमल इंटर कॉलेज, मडियांव से 1 सॉल्वर राजू कुमार को पकड़ा गया है। वह पटना, बिहार का रहने वाला है। वह गोरखपुर के अभ्यर्थी रूपेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके अलावा अलीगंज के बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी से पटना के रहने वाले सॉल्वर संजय कुमार यादव को पकड़ा गया है। वह गोरखपुर के अभ्यर्थी अमित यादव की जगह परीक्षा दे रहा था।