कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। जाजमऊ में एक टेनरी पर कब्जे को लेकर एक ही परिवार के दो सदस्य और उनके समर्थक आमने सामने आ गए। पुलिस के सामने जमकर लाठियां चली। दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। जिसमें से एक गाड़ी को मौके पर पलटा दिया गया। रात में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है। मौके पर आरआरएफ (रेपिड रिस्पांस फोर्स) को भी तैनात किया गया। देर रात डीसीपी ईस्ट ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
चकेरी के जाजमऊ केडीए निवासी निवासी शालीमार टेनरी के मालिक नौशाद की 3 साल पहले कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गइ थी। जाजमऊ 150 फिट रोड पर शालीमार टेनरी है। इसपर कब्जे को लेकर बुधवार देर रात चाची और भतीजे आमने सामने आ गए। एक पक्ष से सपा तो दूसरे पक्ष से भाजपाई एकत्रित हो गए। पुलिस की मौजूदगी में बातचीत विवाद में और फिर हिंसक घटना में बदल गई। दोनों तरफ से लोगों में जमकर मारपीट हुई।
टेनरी के अंदर खड़ी दो कारों में तोड़फोड़ की गई। मारपीट में 10 लोग घायल हो गए। वहीं देर रात में मारपीट हुई तो 112 पर सूचना मिलने पर पहले दो तीन पुलिसकर्मी पीआरवी वैन से पहुंचे। उन्होंने घटना रोकने का प्रयास किया मगर भीड़ बेकाबू हो चुकी थी। इसपर उन्होंने वायरलैस से चकेरी थाने में सूचना दी। तब जाकर एडीसीपी ईस्ट राहुल मिठास, एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पीएसी और आरआरएफ को बुलाया गया।
पुलिस फोर्स की संख्या देखने के साथ ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए। चकेरी थाने के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया, टेनरी मालिक नौशाद की मौत के बाद उनकी पत्नी शहनाज टेनरी देख रही थी। मगर उन्होंने अपने भतीजे मोहम्मद आमिर और मोहम्मद नासिर को टेनरी किराए पर चलाने के लिए दे दी थी। जब टेनरी का काम अच्छा चलना लगा तब शहनाज ने उसे अपने भाई और भांजों को टेनरी सौंपने का निर्णय लिया। इस पर उनके भतीजों को आपत्ति थी। लिहाजा दोनों का मामला हाईकोर्ट पहुंचा। जहां पर इसकी सुनवाई जारी है।