कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। मोतीझील में स्ट्रीट वेंडर को एक ठेकेदार द्वारा प्रताड़ित करने का मुद्दा नगर निगम पहुंच गया। अपर नगर आयुक्त ने स्ट्रीट वेंडरों को आश्वासन दिया है कि उन्हें अभी नहीं हटाया जाएगा।
दरअसल मोतीझील प्रांगण में कुछ स्ट्रीट वेंडरों को एक रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
इससे वेंडर नाराज हो गए और अपनी मांग के समर्थन में सोमवार को नगर निगम पहुंचे। नगर आयुक्त के न मिलने पर उन्होंने अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता से मुलाकात कर अपनी बात रखी। वेंडरों ने बताया कि तमाम वेंडर ऐसे हैं, जिन्हें नगर निगम ने खुद ही व्यवस्थित किया था।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
सरकान ने भी स्वनिधि योजना के तहत उन्हें 10 हजार रुपये बतौर ऋण दिया है। यदि वे हट जाते हैं तो सरकार का कर्ज कैसे चुकाएंगे, जबकि सेक्शन 20 के तहत प्रावधान है कि ऋण की आदायगी तक उन्हें उनके स्थान से नहीं हटाया जा सकता।
इस बारे में अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि कोई ठेकेदार वेंडरों को परेशान कर रहा है कि अपनी दुकानें हटाओ, यहां पर पार्किंग बननी है। जबकि पार्किंग सड़क के दूसरी ओर बननी है। नगर निगम ने ही उक्त वेंडरों को स्थान प्रदान किया है। ऐसे में उन्हें हटाने का सवाल ही नहीं उठता।
यह भी पढ़ें…