कानपुर : तीन दिन तक रहेगी तेज धूप और चलेंगी गर्म हवाएं

News उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। गर्मी का प्रकोप निरंतर जारी है। हालांकि बीच-बीच में मौसम के रुख में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेताया है कि भीषण गर्मी के तेवर और तल्ख होने वाले हैं। कानपुर और आसपास के जिलों में तीन दिन (8,9 एवं 10 मई) तक गर्म हवा चलेगी।

ऐसे में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक धूप का असर तेज रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान पिछले दो दिनों से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 पर बना हुआ है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने की संभावना है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक बड़े चक्रवात के बनने की प्रक्रिया जारी है, जिसका असर देश के पूर्वी राज्यों पर पड़ेगा। इसमें यूपी के पूर्वी जिले भी आ सकते हैं, लेकिन प्रदेश के मध्य क्षेत्र कानपुर, बुंदेलखंड में कड़ी धूप होगी।

यह भी पढ़ें…