कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर हिंसा के बाद राजनीतिक गलियारे में खासी हलचल हो गयी है। जहां एक और सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे के खिलाफ शब्दों के तीर चला रहे हैं, तो कुछ नेता अपने विवादित बयानों से आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।
उधर, पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है। पुलिस ने हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। जफर हयात हाशमी पर आरोप है कि उसने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को कानपुर में बाजार बंद करने और जेल भरो आंदोलन की अपील की थी। साथ ही जफर हयात हाशमी पर कानपुर में पोस्टर लगावाने का भी आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस हाशमी से पूछताछ में जुटी है।
दूसरी ओर एक आरोपी कुली बाजार निवासी आमिर जावेद अंसारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर अपने को मुस्लिमों का बड़ा हितैषी बताते हुए कहा है कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया तो क्या हुआ मैं तो अपनी जान कुर्बान करने को भी तैयार हूं। आमिर जावेद अंसारी फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट डालकर अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने की फ़िराक में है। वहीं पुलिस उसको जोरशोर से तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें…