कानपुर : बच्चे को सैनिटाइजर डालकर फूंका, चौकी इंचार्ज तो पी गए थे मामला, फिर कैसे आया सामने!

Local news News उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। चोरी के मामले में जेल भिजवाने पर खुन्नस खाकर आरोपी के नाबालिग भाई ने मुकदमा लिखवाने वाले के बच्चे को सैनिटाइजर डालकर फूंक दिया। पहले तो पुलिस को भी मैनेज कर लिया गया लेकिन फिर घटना के वायरल होने के बाद पुलिस को मुकदमा लिखना पड़ा। ये घटना रेल बाजार के हैरिसगंज की है।

हैरिसगंज के रहने वाले फिरोज ने बताया कि मोहल्ले में ही उनके चाचा भी रहते हैं। वह घर पर ताला लगाकर अपने गांव गए थे। इस बीच यही रहने वाले फारुख उर्फ मॉडल ने उनके घर में चोरी की थी। फिरोज की ही शिकायत पर पुलिस ने फारुख को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

इसी की रंजिश में फारुख के रिश्तेदारी में भाई लगने वाले अरशद (14 साल) ने फिरोज के बेटे रेहान (11 साल) को खेलने के लिए रेलवे कॉलोनी मैदान में बुलाया। आरोप है कि यहीं अरशद ने रेहान के ऊपर सैनिटाइजर डालकर आग लगा दी। परिजन झुलसे बच्चे को लेकर केपीएम पहुंचे जहां से उसे उर्सला रिफर कर दिया गया है।

सूचना पर पहुंचे रेलबाजार चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने जांच के दौरान आरोपी अरशद को हिरासत में लिया। लेकिन, आरोपियों के परिवार से साठगांठ करके आगे कार्रवाई नहीं की। बुधवार को मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामला पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा तक पहुंचा तब रेलबाजार पुलिस ने आरोपी नाबालिग अरशद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने थाना प्रभारी को भी मामले की जानकारी नहीं दी। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने पर चौकी इंचार्ज से बात की तो उन्हें मामले की जानकारी हुई।