कानपुर/बीपी प्रतिनधि। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को छह ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया। शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लोगो को लाभांवित करने तथा गांवों में किये जा रहे विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन करने के लिए एक दिन में एक ब्लॉक के छह ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सबसे सबसे पहले भीतरगांव विकास खण्ड के ग्राम गोपालपुर में आयोजित चौपाल में लोगो की समस्याएं सुनीं। साथ ही उनके निस्तारण के के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर तथा एक्ससीएन नलकूप के बैठक में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को देना सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें…