कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बढ़ती गर्मी और बढ़ते तापमान का सिलसिला लगातार जारी है। फिलहाल अभी दो दिन तक और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आज सोमवार को पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया। भीषण गर्मी के चलते लोगों को परेशान होना पड़ा। लू और तेज गर्म हवा चलने से राहगीर परेशान हो रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि फिलहाल अभी गर्मी और धूल भरी आंधी से किसी भी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने पहले ही यह जानकारी दी थी कि आने वाले दिनों में गर्मी एवं तापमान और बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने खासकर किसानों को चेताया है कि वे दोपहर में खेतों में काम न करें। साथ ही आम लोग भी अगर घर से बाहर निकलें तो गमछा लेकर और पानी पीकर ही निकलें।
यह भी पढ़ें…