कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर शहर के तिलक नगर मोहल्ले में स्थित तीन मंदिरों को नगर निगम की ओर से दी जाने वाली नोटिस का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसी के तहत आज सोमवार को बजरंग दल के संयोजक प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पहुंचकर हंगामा किया।
साथ ही नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान प्रकाश शर्मा ने नगर आयुक्त से वार्ता करते हुए कहा कि जिस तरह नगर निगम की ओर से नोटिस जारी की गई है, उससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है।
उनकी मांग है कि जिस तरह प्राचीनकाल से वहां पर मंदिर स्थापित हैं, उन्हें वहीं पर स्थापित रहने दिया जाए, नहीं तो बजरंग दल की ओर से कड़ा कदम उठाया जाएगा। धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…