कानपुर : सुपर जायन्टस जैसी नई टीम के धुरंधर खिलाड़ी सुपर किंग्स को देंगे चुनौती

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। इन्डियन प्रीमियर लीग के 15 वें संस्करण में नई टीम लखनऊ सुपर जायन्टस के धुरन्घर खिलाडी अपने अगले मैच में कई बार की विजेता रही चैन्नंई सुपर किंग्स के धुरन्धरों का सामना कर कडी चुनौती पेश करेगी। लखनऊ की टीम भले ही नई हो लेकिन उसके कप्तान केएल राहुल समेत कई दिग्गज खिलाडी सुपर किंग्स की टीम का सामना कर चुके है लेकिन यह बात भी अलग है कि तब उस टीम की कमान भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी के हाथ में हुआ करती थी।

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ के खिलाडियों ने अपना सवश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हालांकि उस मैच में उनको हार का सामना करना पडा हो लेकिन आईपीएल के इतिहास में उनका पहला मैच ही शानदार माना जाएगा। लखनऊ टीम के प्रदर्शन से टीम के मालिक संजीव गोयनका भी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की हौसला अफजाई सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

उन्हों ने आयुष बदोनी जैसे नए खिलाडी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वह लखनऊ टीम के साथ ही भारतीय क्रिकेट जगत का नया चमकता सितारा साबित होगा। यही नही पहले मैच में मोहिसन खान की गेंदबाजी में धार न दिखती देख एण्डीं फलावर और मेन्टर गौतम गंभीर अगले मैच में उन्हेे बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं उनके स्थान पर कानपुर के अंकित राजपूत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

लखनऊ की टीम के बारे में बात की जाए तो उसकी तेज गेंदबाजी में मजबूत पक्ष मार्क वुड, आवेश खान, जेसन होल्डर, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाई, मारकस स्टा‍यनिश जैसे कातिल गेंदबाज है। जबकि स्पिनरों में शाबाज नदीम रवि बिश्नोई और कृणाल पान्डंया जैसे दिग्गज है। लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है।

इस मैच के बाद लखनऊ की टीम के बारे में भी दर्शकों को पता चल जाएंगे। यह भी देखना होगी की आयुष जोकि लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मैच में चार नम्‍बर पर बल्‍लेेेेबाजीज करने उतरे थे टीम उनको किस पोजीशन में उतारती है। यह मैच आयुष के लिए इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि एक नई टीम पांच बार की आईपीएल विजेता का सामना करेगी।

यह भी पढ़ें…