Kanpur : आज भी नहीं हो सकी इत्र कारोबारी पीयूष जैन की रिहाई

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur : इत्र कारोबारी पीयूष जैन की रिहाई आज भी नहीं हो सकी। पीयूष की ओर से दाखिल जमानतों की सत्यापन रिपोर्ट पर अभी कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है। मंगलवार को सत्यापन रिपोर्ट देखने के बाद विशेष मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट पीयूष की रिहाई पर फैसला सुनाएंगी।

बतातें चलें कि पीयूष के कानपुर और कन्नौज स्थित घरों से लगभग 197 करोड़ रुपए की नकदी और 23 किलो सोना बरामद हुआ था, इस मामले में डीजीजीआई अहमदाबाद और डीआरआई लखनऊ की ओर से दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। दोनों ही मामलों में उसको हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

डीजीजीआई के मामले में पिछले दिनों मिली जमानत के बाद स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने उसको 10-10 लाख की दो जमानतें दाखिल करने के निर्देश दिए थे। उसकी ओर से उनके रिश्तेदारों ने 10-10 लाख की एफडी दाखिल की थी। जिसे बैंक में सत्यापन के लिए भेजा गया था। सोमवार को रिपोर्ट आनी थी लेकिन समय से रिपोर्ट न आ पाने के कारण सोमवार को कोर्ट में रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। अब मंगलवार को रिपोर्ट पेश होगी, जिसके बाद उसकी रिहाई संभव हो सकेगी।