कानपुर : रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से ढही मकान की दीवार, दो मासूम समेत छह घायल

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बिधनू थानांतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के सकरापुर गांव में मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से एक मकान की दीवार ढह गई। फलस्वरूप दो मासूम बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस गांव पहुंची और घायलों को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक सकरापुर गांव निवासी 60 वर्षीय भैया लाल प्रजापति किसानी के साथ राजमिस्त्री का काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी राधा, तीन बेटे विजय, अजय, संजय व दो बहू पुष्पा, सीमा और पौत्री वैष्णवी एक ही मकान में रहते हैं। भैया लाल ने बताया कि मंगलवार रात बड़ी बहू पुष्पा रसोई में खाना बना रही थी। बहू ने दूध गर्म करने के लिए चूल्हे को लाइटर से जलाया।

इसी दौरान रेगुलेटर लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई और बहू आग की चपेट में आ गई। चीख पुकार सुनकर बड़ा बेटा विजय आग की लपटों में घिरी बहू को खींचकर रसोई से बाहर लाया। इस बीच तेज धमाके के साथ रसोई में सिलेंडर फट गया, जिससे पास के तीन कमरों की दीवारें ढह गई।

हादसे में भैयालाल, उनका मंझला बेटा अजय, छोटा बेटा संजय और सात वर्षीय पौत्री वैष्णवी भी घायल हो गईं। वहीं दूसरे कमरे में मौजूद छोटी बहू सीमा और बाहर खड़ी पत्नी राधा बच गई। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर एकत्र ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें…

कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। पुष्पा और विजय की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।