ADARSH : कानपुर में कोठीघाट पर डूबे दो और शव एसडीआरएफ टीम ने बुधवार को खोज निकाले हैं। शेष तीन बच्चों की खोजबीन के लिए लगातार छह टीमें गंगा नदी में अभियान जुटी हैं। बताते चलें कि बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के आंकिन कोठीघाट पर मंगलवार दोपहर मामा संग गंगा नहा रहे भांजे-भांजियों समेत छह लोग डूब गए थे।
जिलाधिकारी विशाखजी अय्यर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने अब तक तीन शवों को खोज निकाला है। बाकियों की तलाश जारी है। उप जिलाधिकारी रश्मि लांबा ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने मन्नू (15) पुत्री विनय और अभय उर्फ हनी (20) का शव नदी से बरामद कर लिया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या हुई थी घटना
बरंडा गांव में रहने वाले संदीप कटियार की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान के शुभारंभ समारोह में रविवार को बहनें, भांजियां और भांजे समेत रिश्तेदार आए थे। मंगलवार की सुबह देवी हवन-पूजन के बाद सामग्री विसर्जन की बात कहकर संदीप का भाई सौरभ और भांजियां 15 वर्षीय अनुष्का, 12 वर्षीय अंशिका उर्फ मन्नू, चचेरा भांजा 20 वर्षीय अभय, भांजी सृष्टि तथा 17 वर्षीय तनुष्का, 13 वर्षीय अनुष्का, कल्याणपुर निवासी रिश्तेदार 14 वर्षीय गौरी कोठी घाट गए थे। घाट पर सृष्टि और गौरी किनारे पर खड़ी थीं और बाकी लोग गंगा नदी में नहाने लगे। बहाव तेज होने की वजह से भी एक दूसरे का हाथ पकड़े थे, इस बीच अचानक तनुष्का डूबने लगे तो बचाने में सभी एक के बाद डूब गए।