Kanpur : समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का खाका तैयार हो गया है। इस बार 43 मुहूर्तों पर शादियां कराई जाएंगी। समारोह का आयोजन दस में से पांच ब्लाकों में मेगा इवेंट के रूप में होगा। कानपुर में दो हजार जोड़ों की शादी कराने की तैयारी है।
सामूहिक विवाह के शुभ मुहूर्त
विभाग की ओर से नवंबर में 25, 26, 28, 29, एक दिसंबर से 4 व 7,8,9 और 14 दिसंबर को शादी के लिए मुहूर्त है। जनवरी में 15, 18, 20, 22 व 24 से 28 व 30 जनवरी, फरवरी में 4, 6, 7, 9, 10 के अलावा 12, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 व 28 को शादी होगी। मार्च में एक के अलावा 6, 8, 9 व 13 तारीख को शुभ मुहूर्त मानते हुए सामूहिक विवाह पखवारे का आयोजन कराया जाएगा। समाज कल्याण विभाग डॉ.प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि कानपुर में ब्लाक और शहरी क्षेत्र में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।