कानपुर : पेंशनर्स फोरम की कार्यसमिति बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को किया गया पारित

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। पेंशनर्स फोरम की कार्यसमिति की बैठक रविवार को फोरम के अध्यक्ष आरके तिवारी की अध्यक्षता में आरकेएम जिम, पांडुनगर, कानपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में डिफेन्स, आईआईटी, पीएफ, ईएसआईसी, रक्षा, लेखा, एमईएस एवं पराग डेयरी आदि के पेंशनर्स शामिल हुए।

बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गए। सीजीएचएस के अस्पतालो में अशक्त लोगो एवं 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाये। कोरोनाकाल में रोके गए 18 महीने का मंहगाई भत्ता का यथाशीघ्र भुगतान किया जाये। पुरानी पेंशन बहाल की जाय। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हर तीन वर्ष मे भारत भ्रमण की सुविधा दी जाये। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आयकर से मुक्त किया जाये।

पराग डेयरी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रुके हुए भविष्यनिधि के भुगतान के साथ उनकी पेंशन जारी की जाये। आईआईटी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पूर्व की भांति सीजीएच से इलाज की सुविधा बहाल की जाये। भविष्य निधि के सेवानिवृत्त कर्मचारीयो को केन्द्रीय कार्यालय के निर्देशनुसार कैशलेस अस्पतालों को चिन्हित कर कैशलेस इलाज की सुविधा यथाशीघ्र बहाल की जाये। असैन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वाहन व इलेक्टिक उपकरणो को खरीदने पर छूट प्रदान की जाये।

वरिष्ठ नागरिकों को कोरोनाकाल से पूर्व रेल किराये में दी जाने वाली छूट बहाल की जाये। दिल्ली एवं केरला की भांति अन्य स्थानों में भी आयुर्वेद/प्राकृतिक वाह्य चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये। उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में लगभग दो करोड़ पेंशनर परिवारों के हितों को ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डीएम कानपुर के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें…

बैठक में प्रमुख रूप से आनन्द अवस्थी, राजेश कुमार शुक्ल, वीएस तिवारी, विनय उपाध्याय, मुंशी पंडित, आरएस मिश्र, गजेन्द्र सिंह सेंगर, केके श्रीवास्तव, बजरंगी, विनोद यादव, हरनाम सिंह, राम दास यादव एवं गंगा प्रसाद सविता आदि उपस्थित थे।