कानपुर : 19 अप्रैल से एक दिन में एक साथ छह गांवों में किया जायेगा ग्राम चौपाल का आयोजन

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कल 19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 36 ग्रामों में अलग-अलग दिवसों में एक दिन में एक साथ छह गांवों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान प्रत्येक गांव में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी।

ग्राम चौपालों में लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जायेगा। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन कर लाभार्थी को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए किया जायेगा। सभी छह ग्रामों में जिलाधिकारी द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा, जिसके लिए सभी गांवों का रूट चार्ट बनाया गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों को रोस्टर जारी कर ग्रामों में चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

19 अप्रैल को भीतरगांव ब्लॉक के हरबशापुर, शाखाहारी, भदवारा, कुआखेड़ा, असेनिता एवं गोपालपुर में चौपाल लगेगी। 20 अप्रैल को ककवन ब्लाक के अराजी ईशेपुर, बछना, उत्तमपुर, गढ़ी, इब्राहिमपुर, रोस एवं रहीमपुर विषधन में चौपाल लगेगी। 21 अप्रैल को घाटमपुर ब्लाक के कटार, कोरो, गढोलामऊ, शाखाजनवारा, घुघुवा एवं श्रीनगर में चौपाल लगेगी।

26 अप्रैल को बिल्हौर ब्लाक के मकनपुर, रोगांव, सिधौली, पलिया बुजुर्ग, बंभियापुर एवं बरंडा में चौपाल लगेगी। 27 अप्रैल को पतारा ब्लॉक के रायपुर, भदेवना, कुम्हेडिया, इटर्रा, कंठीपुर एवं पड़री लालपुर में चौपाल लगेगी। इसके अलावा 28 अप्रैल को शिवराजपुर ब्लॉक के मनोह, महराजनगर, विकरु, सखरेज, सैलाहा एवं सिकन्दरपुर में चौपाल लगेगी।

यह भी पढ़ें…