कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में पथराव और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने कड़ा रूख अपना लिया है। कानपुर में बुलडोजर चलना शुरू। कारोबारी मोहम्मद इश्तियाक की आलीशान अवैध बिलडिंग पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ केडीए, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व आरएएफ के जवान भी मौके पर मौजूद है। वैसे तो कहा जा रहा है कि ये बिल्डिंग अवैध रुप से बनी थी तथा इसके ढहाने का आदेश पहले ही हो चुका था, परंतु गत दिनों की हिंसा के पीछे मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी का मोहम्मद इश्तियाक रिश्तेदार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये बिल्डिंग अवैध रूप से बनी थी और इसको ढहाने का आदेश पहले ही हो चुका था। इस बिल्डिंग का स्वरूप नगर में केडीए सचिव बंगले के सामने इश्तियाक ने अवैध रूप से निर्माण कराया था, जिसे केडीए ध्वस्त कर रहा है। यह बिल्डिंग नक्शे के विपरीत निर्मित की गई थी। बता दें कि गत दिनों की हिंसा के पीछे मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी का मोहम्मद इश्तियाक रिश्तेदार बताया जा रहा है। मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी सहित जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मो. सूफियान को पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया था।
बतातें चलें कि कानपुर में मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा के कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे। इसको लेकर मुस्लिम संगठनों ने तीन जून को बंदी का ऐलान किया था। इस दौरान हिंसा फैल गई थी और जमकर पथराव किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।